Yaar Sudama – Haryanvi Bhajan Lyrics in Hindi

This is a Popular Haryanvi Bhajan Recited by Group of School girls lead by Vidhi Deshwal
Lyrics of Bata mere Yaar Sudama
बता मेरे यार सुदामा रै,
भाई घणे दिना में आया।।
बालक था रे जब आया करता,
रोज खेल के जाया करता,
हुई के तकरार सुदामा रै,
भाई घणे दिना में आया,
बता मेरे यार सुदामा रें,
भाई घणे दिना में आया।।
मने सुणा दे कुटुंब कहाणी,
क्यों कर पड़ गई ठोकर खाणी,
रे म्हणे सुणा कुटुंब कहाणी,
क्यों कर पड़ गई ठोकर खाणी,
टोटे की मार सुदामा रै,
भाई घणे दिना में आया,
बता मेरे यार सूदामा रै,
भाई घणे दिना में आया।।
सब बच्चो का हाल सुणा दे,
मिश्राणी की बात बता दे,
सब बच्चो का हाल सुणा दे,
मिश्राणी की बात बता दे,
रे क्यों गया हार सुदामा रै,
भाई घणे दिना में आया,
बता मेरे यार सूदामा रै,
भाई घणे दिना में आया।।
चहिये था रै तने पहलेम आणा,
इतना दुःख नही पड़ता उठाणा,
चहिये था रे तने पहलेम आणा,
इतना दुःख नही पड़ता ठाणा,
क्यों भुला प्यार सुदामा रै,
भाई घणे दिना में आया,
बता मेरे यार सूदामा रै,
भाई घणे दिना में आया।।